#हॉकी जूनियर महिला टीम:झारखण्ड की बेटियों के गोल का कहर जारी,सुषमा और संगीता ने मारा गोल भारत ने 2-0 से मैच जीता

राँची।चिली दौरे पर गयी जूनियर भारतीय हॉकी महिला टीम की 5वे मैच में चौथी जीत की, भारतीय समयानुसार आज सुबह 04 बजे खेले गए मैच में सिमडेगा झारखण्ड की बेटी सुषमा कुमारी एवम संगीता कुमारी की गोल से जूनियर भारतीय महिला टीम ने चिली को 2-0 से पराजित की है।मिडफील्डर सुषमा कुमारी ने अंतररास्ट्रीय स्तर पल आज अपना पहला गोल की तथा संगीता कुमारी इस प्रतियोगिता में ये 04th गोल है जबकि व्यूतीडूंगडुंग ने भी 03 गोल कर चुकी है।अभी तक के मैच में जूनियर भारतीय महिला टीम 14 गोल की उसमें से झारखण्ड की बेटियों ने 08 गोल की है।

जब जब झारखण्ड के बेटियो ने मारा गोल तब तब जीता भारत देश-

चिली दौरे पर गयी जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने अभी तक 05 मैच खेली है।जिसमे से उसे 04 मैच में जीत मिली है और 01 मैच ड्रा रहा जिनमे से जूनियर महिला टीम इंडिया ने जूनियर चीली को पराजित की है तथा 02 मैच में सीनियर चिली टीम को पराजित की जबकि सीनियर चिली से 01 मैच ड्रा रहा है।

1 st मैच में जूनियर भारतीय टीम ने जूनियर चिली को 5-3से पराजित की जिसमे से झारखण्ड की व्यूटी डूंगडुंग ने 03 गोल तथा संगीता कुमारी ने 01 गोल की है।

2nd मैच में भारतीय टीम ने जूनियर चिली को 4-2से पराजित की जिसमे 01 गोल झारखण्ड की संगीता कुमारी ने की है।

3rd मैच में भारतीय टीम ने सीनियर चिली टीम को 3-2से पराजित की और इसमें भी 01 गोल झारखण्ड की संगीता कुमारी ने की है।

4th मैच में भारतीय टीम और सीनियर चिली के बीच मैच 02-02गोल की बराबरी पर थी इस मैच में झारखण्ड के बेटियो ने गोल नही कर पाई थी।

5th मैच में आज भारतीय टीम ने सीनियर चिली तिमको 2-0से पराजित की और इस मैच में सिमडेगा की संगीता कुमारी 01 गोल तथा सुषमा कुमारी ने 01 गोल की है।

अभी तक जूनियर भारतीय टीम ने कुल 14 गोल की है जिसमे झारखण्ड की संगीता कुमारी 04 गोल,व्यूटी डुंगडुंग 03 गोल तथा सुषमा कुमारी ने 01 गोल की है।
इस दौरे अंतिम मैच भारतीय समयानुसार कल सुबह 04 बजे है।

error: Content is protected !!