हेमन्त सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार शाम तक! राज्यपाल से मांगा गया समय।

राँची: झारखंड में हेमंत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार शुक्रवार शाम 4:30 बजे कर दिया जाएगा. विश्वसत सूत्रों कि माने तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके लिए राज्यपाल से समय मांगा है. मंत्रियों के शपथ लेने का संकेत उस समय ही मिल गया, जब गुरुवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की. राजभवन से निकलने के बाद हालांकि मुख्यमंत्री ने मीडिया को कोई बयान नहीं दिया लेकिन उनके हंसी साफ बता रही थी कि मंत्रिमंडल के शपथ को लेकर जो समय मांगा गया था, उस पर राज्यपाल ने हामी भर दी है. दिल्ली से रांची लौटने के दौरान बुधवार को भी एयरपोर्ट में बयान दिया था कि जल्द ही वे राज्यपाल से मिल कर शपथ कार्यक्रम के लिए समय मांगेंगे.इससे पहले अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के कई दिग्गज नेता से मुलाकात किये थे.बातचीत में कांग्रेस औऱ जेएमएम कोटे मे मंत्रियों की संख्या और विभागों को लेकर हुई फाइनल बातें भी होने की खबर है. सहमति के बाद ही कांग्रेस को मंत्रियों के तीन पद और देने पर बात बनने की जानकारी हैं.

error: Content is protected !!