मौसी को प्रेम जाल में फंसाकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, मन में आया लालच तो बना ली वीडियो और फिर…मांग की दो लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार…

डेस्क टीम।जौनपुर। रिश्ते में मौसी लगने वाली युवती को यूपी के आजमगढ़ निवासी युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद ब्लैक मेल करते हुए दो लाख रुपये की मांग करने लगा। रुपये न मिलने पर सोशल मीडिया में वीडियो प्रसारित कर दिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। पीड़िता केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की जबकि आरोपी नीरज कुमार आजमगढ़ जिले के देवगांव के गड़ौली गांव का निवासी है। पीड़िता की तहरीर के अनुसार छह माह पूर्व एक शादी समारोह में उसकी नीरज कुमार से मुलाकात हुई। आंखें लड़ने के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली।प्रेम प्रसंग के बारे में दोनों के परिजनों को पता चला तो वे एतराज करते हुए लोकलाज व रिश्ते की दुहाई देते हुए समझाया। युवती ने नीरज से संबंध तोड़ लिए। इसके बाद नीरज कुमार युवती से दो लाख रुपये की मांग करने लगा। धमकी दी कि रुपये न मिलने पर वीडियो प्रसारित कर देगा।आखिरकार रुपये न मिलने पर आरोपी ने उसके भाई के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस आरोपी के विरुद्ध खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। शनिवार को मिले लोकेशन पर आरोपी नीरज कुमार को आजमगढ़ व जौनपुर की सीमा पर स्थित अमिहित से मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!