हजारीबाग:पुलिस को मिली बड़ी सफलता,नक्सलियों के नापाक मंसूबे को किया गया नाकाम,दो आईईडी बरामद

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबागन जिले में नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को भारी क्षति पहुंचाने की योजना कोपुलिस ने नाकाम कर दिया है।बताया गया कि पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनके द्वारा गठित हजारीबाग पुलिस, सीआरपीएफ 22 बटालियन,सीआरपीएफ 26 बटालियन,आईआरबी 3 एवं जिला के सैट बलों के एक संयुक्त टीम ने बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खरकी के बलकमक्का के जंगल में एक नाला के पास नक्सलियों के द्वारा लगाया गया 15-15 किलोग्राम के 2 आईईडी बमों को बरामद किया गया।उसके बाद झारखण्ड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने इन बमों विनष्ट किया।उक्त आईईडी बमों को सुरक्षा बलों को भारी क्षति पहुंचाने हेतु नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाया गया था जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है।हजारीबाग पुलिस की यह एक बड़ी उपलब्धि है।

error: Content is protected !!