हजारीबाग: 20 रुपये के चलते सौतेली माँ ने 12 साल के बेटे की कर दी हत्या

हजारीबाग। जिले के बड़कागांव क्षेत्र के सांढ़ गांव में एक महिला ने जुए में 20 रुपये हारने पर अपने 12 वर्षीय सौतेले बेटे की हत्या कर दी। घटना गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी की है। मृतक बालक के पिता गेंदो महतो ने अपनी पत्नी मीना देवी पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस ने हत्यारोपी मीना देवी को गिरफ्तार कर लिया है। गेंदों महतो के अनुसार 26 जनवरी को उनका 12 वर्षीय बेटा भोला पड़ोस में बच्चों के साथ जुआ खेलने के दौरान 20 रुपये हार गया था। कुछ बच्चों ने रुपये हारने के बारे में भोला की सौतेली मां मीना देवी को इसकी जानकारी दी। आरोप है कि इसके बाद मीना ने गुस्से में कमरे में बंद कर भोला की पिटाई शुरू कर दी। जमकर पिटाई करने के बाद उसने गला दबाकर भोला की हत्या कर दी। गेंदो महतो के अनुसार घटना के वक्त वह मेला देखने गया था। गांव के लोगों ने उसे मीना द्वारा बेटे को कमरे में बंद करने और हत्या की सूचना दी। उधर, घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि भोला को एक बक्से में बंद कर दिया गया था। काफी देर तक बक्से में बंद रहने की वजह से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार सौतेली मां उसको अक्सर प्रताडि़त करती थी। उधर, थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हत्यारोपी माँ को गिरफ्तार कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा।

error: Content is protected !!