हजारीबाग:14 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा,30 फीट गहरे खाई में जा पलटा,चालक और खलासी की मौत

हजारीबाग।लोहा लदा 14 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलटा,नीचे दबने से ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि हजारीबाग के दनुआ-भलुआ घाटी में लोहे की सिल्ली लोड कर बिहार जा रहा 14 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा 30 फीट गहरे खाई में जा पलटा। इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर व खलासी की नीचे दबने से मौत हो गई। हादसे में ट्रक के परखच्चे निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही चौपारण थाना के पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मृतकों की पहचान ड्राइवर उमेश कुमार और खलासी चंद्रशेखर कुमार के रूप में की गई। दोनों पूर्वी चंपारण बिहार के रहने वाले थे।

error: Content is protected !!