Happy Dipawali:प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर में जवानों के साथ मनाई दीवाली,जवानों से पीएम मोदी ने कहा-‘आपने देश का दिल जीत लिया’

नई दिल्ली।जैसलमेर एयरबेस पर जवानों से पीएम मोदी ने कहा- ‘आपने देश का दिल जीत लिया’प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के जैसलमेर में जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं।इस दौरान उन्होंने जैसलमेल एयरबेस पर जवानों को संबोधित भी किया और वायुसेना के जवानों की बहादुरी की प्रशंसा की।पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों से कहा, आपने देश का दिल जीत लिया है. कोरोना काल में विदेशों से भारतीयों को वापस लाने में वायुसेना की अहम भूमिका रही है।

पीएम मोदी ने कहा, कोरोना संकट के दौरान जब वुहान जाने की चुनौती थी, वहां फंसे हमारे नागरिकों को निकालना था, तो हमारे एयरफोर्स के जवान आगे आए. हमारे नागरिक ही नहीं, एयरफोर्स के जवानों ने विदेशी नागरिकों की भी मदद की।

“कोरोना काल में निरंतर मिसाइलों के टेस्टिंग होती रही”

पीएम मोदी ने जवानों से कहा, कोरोना काल में वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रहे वैज्ञानिकों के साथ ही मिसाइलें बनाने वाले वैज्ञानिकों ने देश का ध्यान खींचा है. इस दौरान निरंतर मिसाइलों के टेस्टिंग की खबरें आती रहीं. आप कल्पना कर सकते हैं कि बीते कुछ महीनों में ही देश की सामरिक ताकत कितनी ज्यादा बढ़ गई है।

इससे पहले पीएम मोदी ने जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों को संबोधित किया था।पीएम मोदी ने कहा, “सीमा पर रहकर आप जो त्याग करते हैं, तपस्या करते हैं, वो देश में एक विश्वास पैदा करता है. ये विश्वास होता है कि मिलकर बड़ी से बड़ी चुनौती का मुकाबला किया जा सकता है.”

लोंगेवाला पोस्ट पर पीएम मोदी ने ये भी कहा कि आज भारत की रणनीति साफ है, स्पष्ट है. आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है लेकिन अगर हमें आज़माने की कोशिश होती है तो, जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलता है।

जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट से प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी के पराक्रम को सलाम किया।

आज दीपावली के त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के बीच पहुंचे हैं. बॉर्डर पर जवानों के साथ दीवाली मनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को शुभकामनाएं दी।लोंगेवाला पोस्ट से पीएम मोदी ने जवानों और देशवासियों को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उन्हें चेतावनी भी दी।

पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

आज भारत की रणनीति साफ है। आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश की तो जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलेगा।

आज पूरी दुनिया विस्तारवादी ताकतों से परेशान है. विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है. इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है।

भारत ने दिखाया है कि उसे चुनौती देने वालों को करारा जवाब देने के लिए उसमें ताकत और राजनीतिक इच्छाशक्ति है. दुनिया अब जानती है कि भारत अपने हितों के साथ बिल्कुल भी समझौता नहीं करेगा।

प्रत्येक भारतीय को हमारे सैनिकों पर गर्व है; दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें हमारी सीमाओं की रक्षा करने से नहीं रोक सकती. पाकिस्तान के खिलाफ 1971 का युद्ध थल सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच अनुकरणीय समन्वय का उदाहरण था

मैं आपसे तीन आग्रह करना चाहता हूं. पहला- कुछ नया करने की आदत डालिए और इसे जिंदगी का हिस्सा बना लीजिए. दूसरा- योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए रखिए. तीसरा- अपनी मातृभाषा, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, कम से कम एक भाषा जरूर सीखिए।

जब भी जरूरत पड़ी है भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उसके पास ताकत भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी है. आज भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है, आज दुनिया ये समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है।

देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज़्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है. इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है जो आज भी हर भारतीय के दिल को ​जोश से भर देती है।

मैं आज देश के नौजवानों से देश की सेनाओं के लिए निर्माण करने का आह्वान करता हूं. हाल के दिनों में अनेक स्टार्ट-अप्स सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए आगे आए हैं. डिफेंस सेक्टर में नौजवानों के नए स्टार्ट-अप्स देश को आत्मनिर्भरता के मामले में और तेजी से आगे ले जाएंगे।

मां भारती की सेवा और सुरक्षा में 24 घंटे डटे रहने वाले आप सभी वीरों को मेरी और 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से दिवाली की बधाई. आप हैं तो देश है, देश के लोगों की खुशियां हैं, देश के ये त्योहार हैं।

आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है. आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशियां देखता हूं, तो मुझे भी अनेक गुना खुशी होती है।

error: Content is protected !!