गुमला:डीटीओ ने घाघरा में चलाया वाहन जांच अभियान,कई वाहन को किया जप्त..

गुमला।जिले के घाघरा थाना गेट के सामने डीटीओ विजय सिंह बीरूवा एवं घाघरा थाना सब इंस्पेक्टर प्रवीण महतो के द्वारा सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान के दौरान सभी प्रकार के वाहनों के इंश्योरेंस,फिटनेस, परमिट,पोलूशन,वाहन चालकों से लाइसेंस, दो पहिया वाहन चालक के हेलमेट की जांच की गई एवं टैक्स फैल 10 टेम्पू को जप्त कर थाना में रखा गया।

इस संबंध में डीटीओ विजय सिंह बीरूवा ने कहा कि सभी टैक्स डिफॉल्टर वाहन के मालिक स्वेच्छा से ही टैक्स जमा कर ले।खासकर टैक्स डिफॉल्टर टेम्पो को यहाँ जब्त कर लिया गया है। मीडिया के माध्यम से यह आग्रह होगा कि कि टैक्स डिफॉल्टर वाहन के मालिक शीघ्र ही टैक्स जमा करें नहीं तो सशक्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बताया कि बहुत सारे वाहन को चेक करने पर पाया गया कि गाड़ी के फिटनेस पोलूशन फेल है जिससे दुर्घटना का आंकड़ा बढ़ रहा है।वाहन मालिकों को संदेश देना चाहते हैं कि अपने वाहनों के दस्तावेज कर वाहन का संचालन करें।
रिपोर्ट:पंकज कुमार,घाघरा

error: Content is protected !!