गुमला: घर से अचानक लापता हुई पत्नी, पति ने सिसई थाना में दर्ज कराया सनहा

गुमला। जिले के सिसई के भदौली मेन रोड निवासी कृपेश कुमार केसरी की पत्नी घर से अचानक गायब होने का मामला थाना में दर्ज कराया है।कृपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी नेहा कुमारी 8 जुलाई को घर से अचानक गुमशुदा हो गई।

गुमशुदा महिला की फाइल फोटो

उस समय वे राँची में थे उनकी माँ ने फोन करके बताया कि वह कमरे में सोई हुई थी और उसके पिता बाजार सब्जी लेने के लिए गए हुए थे अचानक उठकर देखा तो उसकी पत्नी नेहा घर पर नहीं है। जिसके बाद अपने स्तर से काफी खोजबीन की गई परंतु नेहा कुमारी का पता नहीं चल पाया अंत में सिसई थाना में आज आवेदन देकर सन्हा दर्ज कराया।

error: Content is protected !!