गुमला:पुलिस ने भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर माठू लोहरा को किया गिरफ्तार,हथियार बरामद

गुमला।झारखण्ड के गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता।भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर माठू लोहरा को किया गिरफ्तार।बताया गया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिशुनपुर थाना के मुंदार गांव से गिरफ्तार किया है माठू लोहरा उर्फ कमलेश डुमरी थाना के क्षेत्र के सिरसी गांव का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, जिंदा गोली बरामद की है।

अरविंद का अंगरक्षक रह चुका है:

माठू लोहरा भाकपा माओवादी का बड़ा नक्सली है।भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता अरविंद का वह अंगरक्षक रह चुका है। अरविंद के मारे जाने के बाद वह जेजेएमपी में शामिल हो गया था। माठू का घर सिरसी गांव है।परंतु वर्तमान में वह बक्सीडीपा लोहरदगा में रहता है।

कार्यक्षेत्र कुरूमगढ़ इलाके में था

माठू को कार्यक्षेत्र कुरूमगढ़ इलाके में था। परंतु वह कुरूमगढ़ से बिशुनपुर होते हुए लोहरदगा जा रहा था. तभी वह पकड़ा गया.
माठू ने पुलिस के समक्ष दिया बयान, 2009 में माओवादी में शामिल हुआ था.

error: Content is protected !!