राष्ट्रपति के गुमला दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का डीजीपी सहित कई अधिकारियों ने लिया जायजा…

राष्ट्रपति के गुमला दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का डीजीपी सहित कई अधिकारियों ने लिया जायजा.

गुमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 फरवरी को गुमला दौरा को लेकर गुरुवार को डीजीपी सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी गुमला के बिशुनपुर के विद्या मंदिर हैलीपैड पर अधिकारी पहुंचे थे.इस दौरान विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए.सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों में डीजीपी कमल नयन चौबे, एडीजी अभियान मुरारीलाल मीणा, आईजी नवीन सिंह, डीआईजी एवी होमकर, गुमला एसपी अंजनी कुमार झा मौजूद रहे. इन सभी अधिकारियों ने हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की तैयारियों का जायजा लिया।

रांची से गुमला आएंगे राष्ट्रपति:-

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति 28 फरवरी को दोपहर 1:35 बजे रांची के बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट पंहुचेंगे. फिर वे दोपहर 4:40 बजे से 5:30 बजे तक रांची के चेरी मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड के कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनेंगे और उसके नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे.फिर वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

विकास भारती के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे राष्ट्रपति:-

29 फरवरी को राष्ट्रपति गुमला जिले के बिशुनपुर में 10:20 बजे से 11:30 बजे तक विकास भारती के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर विद्या मंदिर बहेराटांड में लैंड करेगा.जिसके बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से विकास भारती प्रखंड मुख्यालय पहुंचेंगे.जहां पर पद्मश्री अशोक अशोक भगत उनका स्वागत कर विकास भारती में संचालित विभिन्न योजनाओं को बताएंगे.साथी ही विकास भारती परिसर में महिला समूह, बढ़ई गिरी, मलार गिरी,आदिम जनजाति द्वारा निर्मित लोहा निर्माण, खादी संबंधित कई स्कूल का भी अवलोकन करते हुए आदिवासी ट्राईबल सेंटर पहुंचेगे. जहां पर आदिवासियों के रहन-सहन सहित अन्य चीजों की जानकारी लेंगे.जिसके बाद कैंपस अंदर से हीज्ञान निकेतन पहुंचेंगे. जहां पर अनाथ आदिम जनजाति व जनजाति बच्चों से मुलाकात करेंगे.फिर उसी दिन दोपहर एक बजे वे देवघर पहुंच कर बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे. राष्ट्रपति 01 मार्च की सुबह 10 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!