Ranchi:महारुद्र यज्ञ एवं शिवरात्रि महोत्सव को लेकर निकाली गई भव्य कलशयात्रा,सैकड़ों लोग शामिल हुए

राँची।जिले के नामकुम प्रखंड के शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ ट्रस्ट के तत्वावधान में मरासिल्ली पर्वत में होने वाले महारुद्र यज्ञ एवं शिवरात्रि महोत्सव को लेकर गुरुवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा पहाड़ से घाघरा स्थित स्वर्णरेखा नदी पहुंची वहां से कलशों में पवित्र जल लेकर 12 किलोमीटर पैदल चल शिवलोक धाम स्थित यज्ञ स्थल पहुंचे।कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष ने भाग लिया। मुख्य पुजारी अमित पांडेय के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ से आएं एवं स्थानीय पंडितों ने पंचांग पूजन,यज्ञ मंडप प्रवेश,बेदी पुजन, अग्नि उत्पन्न कराया. ताशा एवं नगाड़ा की धुन पर श्रद्धालु झूमे. सभी के लिए भोग की व्यवस्था की गई थी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष दयानंद राय ने बताया कि 24 से 27 फरवरी तक यज्ञ होगा,28 को पुर्ण आहुति होंगी,1 मार्च को शिवलोक धाम का वार्षिकोत्सव एवं शिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा। कलशयात्रा में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, अशोक नायक,जिप सदस्य आरती कुजूर, फूलकुमारी देवी,मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, संजीव सिंह उर्फ छोटू सिंह, कांग्रेस नेता सुरेश बैठा,समीर राय, प्रभाष झा,अखिलेश यादव, असीम लकड़ा, रामाधार सिंह, अशोक राय, रुद्रेश्वर राय, मनोज राय, दिनेश सिंह,सूरत राय, रिंकू राय, कैलाश महतो, मोहन शर्मा, गोवर्धन राय, रविन्द्र खंडित, संजय राय, उमाकांत राय,बंटी सिंह, विजय राय,भीम राय, राजेश वर्मा, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!