हॉर्स ट्रेंडिंग 2016 प्रकरण: रघुवर दास मामले में बाबूलाल ने कहा: पुलिस का बेजा इस्तेमाल कर रही सरकार

राँची। राज्यसभा चुनाव हॉर्स ट्रेडिंग मामले का खुलासा करने वाले बाबूलाल मरांडी ने आखिरकार 4 दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. इतने दिन चुप रहने के अब बाबूलाल मरांडी जेएमएम के उकसाने वाले ट्विट के बाद रघुवर दास के बचाव में सामने आये हैं।जेएमएम की ओर से उठाये गये सवालों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव की जांच को मैंने हरसंभव सहयोग किया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों की भूमिका अब निष्पक्ष नहीं लग रही है।

तीन सालों में पुलिस अनुसंधान में एक कदम आगे नहीं बढ़ पायी।अधिकारी पुराने पत्र के आधार पर पीसी एक्ट की धाराएं जोड़ रहे हैं।अधिकारियों को जांच में आये तथ्यों के आधार पर धाराएं जोड़नी चाहिए इसकी वजह राजनीतिक या निजी नहीं होनी चाहिए। राजनीति में निजी वैमनस्यता के लिए पुलिस का बेजा इस्तेमाल किसी पक्ष के लिए ठीक नहीं है।

error: Content is protected !!