गोड्डा:अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली, घायल,पुलिस जांच में जुटी है…

गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले के मुफ्ती थाना क्षेत्र में बड़ी कल्याणी पंचायत के मुखिया कुंदन वैद्य को देर रात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया गया है। हेलमेट की वजह से गोली नीचे की ठुड्डी से लगकर निकल गई। फिलहाल वह सदर अस्पताल में इलाजरत है।मामले को लेकर गोड्डा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।सीडीपीओ एवं डीएसपी ने घायल मुखिया का बयान ले लिया है।हालांकि किस वजह से उनपर गोली चली इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!