गिरिडीह:कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराई और सड़क किनारे खेत में जा पलटी,एक सीआरपीएफ़ जवान सहित दो की मौत,चार घायल,सभी बारात से वापस लौट रहे थे

गिरिडीह। झारखण्ड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर-सरिया रोड के ढिभरा मोड़ के समीप सड़क हादसे में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना अहले सुबह पांच बजे के आसपास की है। मृतकों में एक सीआरपीएफ का जवान था, जो राँची में कुक के रूप में कार्यरत था।बताया जा रहा है कि सरिया से बगोदर की ओर आ रही एक स्विफ्ट कार ढिभरा मोड़ के समीप असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई और कार सड़क के किनारे खेत में जा पलटी।कार में कुल छह लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार मृतकों में अरुण कुमार (35 वर्ष) एवं छोटी कुमार शामिल हैं जो हजारीबाग जिले के बरकट्ठा मासीपीढ़ी के रहने वाले थे।मृतक अरुण कुमार सीआरपीएफ राँची में बतौर कुक कार्यरत थे,जबकि छोटी कुमार व्यवसाय करता था।घायलों में राजेश कुमार, निर्मल कुमार, सुजीत कुमार राम, प्रवेश कुमार (सभी मासीपीढ़ी बरकट्ठा) के रहने वाले हैं।ये गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।घटना की सूचना बगोदर पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से कार से घायलों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया,जहां चिकित्सकों के द्वारा प्रथामिक उपचार के बाद चारों घायलों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि कार में सभी सवार लोग गुरुवार की रात अटका से अपने ममेरे भाई की शादी को लेकर खोरी महुआ बारात गये हुए थे और शुक्रवार की सुबह वापस लौट रहे थे।तभी यह हादसा हुआ।घटना के बाद बगोदर पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।परिजन बगोदर थाना पहुंच गये, जहां शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बगोदर पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है

error: Content is protected !!