गिरिडीह:अचानक खड़ी वैन से निकलने लगी आग की लपटें,चंद मिनटों में वैन जलकर खाक…..
गिरिडीह।झरखण्ड के गिरिडीह जिले में सड़क के किनारे खड़ी एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई।वैन में लगा आग चंद मिनटों में ही आग की लपटों ने जोर पकड़ लिया और वैन जलकर खाक हो गयी।यह घटना जिले में स्थित जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थंस्थल मधुबन की है।जहां मधुबन मुख्य मार्ग में खड़ी एक मारुति वैन में आग लग गई।अगलगी से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में वैन के चालक गोपाल साव भी मामूली तौर पर झुलस गए।घटना की सूचना पर मधुबन थाना प्रभारी राजू मुंडा पहुंचे और आग लगने के कारणों की पड़ताल में जुट गए।घटना को लेकर चालक गोपाल साव का कहना है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है।हालांकि कई लोग कह रहे हैं कि आग की वजह रसोई गैस सिलेंडर से वाहन का परिचालन है।पुलिस घटना की जांच कर रही है।