लॉकडाउन को लेकर गिरिडीह पुलिस सजग, उलंघन करने वाले को मिलेगी कड़ी सजा

गिरिडीह/ जमुआ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पूरा देश मे लॉक डॉन ,धारा 144 पूर्णतः लागू है। जिसका अधिकांश लोग अनुपालन कर भी रहे हैं, परंतु कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोगों द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसे में गिरिडीह पुलिस ने ऐसे लोगो पर निगाह रखने के लिए जमुआ थाना की ओर से क्षेत्र में ड्रोन कैमरा लगाया गया है। ड्रोन कैमरा आज रविवार 12 अप्रैल 2020 को क्षेत्र में निगरानी रखने के लिए छोड़ा गया है। इससे लॉक डाउन की नियमों के उलंघन कर रहे लोगों की फोटो खींचने के साथ साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगा। और सीधा थाना में प्राथमिकी दर्ज होगा। 10000 जुर्माना व 2 वर्ष की सजा सुनिश्चित है। गिरिडीह पुलिस ने लॉक डाउन का उलंघन कर रहे लोगों से कहा है कि आप प्रशासन के साथ लुकाछिपी नही बल्कि अपनी व परिवार के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सावधान व सतर्क रहें, घर के अंदर रहे, स्वस्थ व सुरक्षित रहे।

error: Content is protected !!