गढ़वा:14 साल से फरार माओवादी गिरफ्तार,बारूदी सुरंग बिछाने के मामले में फरार चल रहा था

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले में बारूदी सुरंग बिछाने वाला माओवादी 14 साल बाद गिरफ्तार हुआ है।एसपी अंजनी झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अंगद तूरी को गिरफ्तार किया है।अंगद तूरी मूल रूप से भंडारिया थाना क्षेत्र के परसवार गांव का रहने वाला है।

पुलिस पर जानलेवा हमला करने के लिए बिछाया था बारूदी सुरंग

अंगद तूरी साल 2007 में पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने और हथियार लूटने के उद्देश्य बारूदी सुरंग बिछाने में शामिल था। इस अंगद तूरी फरार चल रहा था। उसके खिलाफ भंडरिया थाना में कांड संख्या 14/07 दर्ज है।अंगद तूरी 14 साल से फरार चल रहा था।

error: Content is protected !!