चतरा:तीन प्रेमियों ने मिलकर युवती की हत्या की थी,पुलिस ने तीनों प्रेमी को किया गिरफ्तार
चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के सदर थाना पुलिस ने 48 घंटों के भीतर बबिता हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि बबीता की दुपट्टा से गला घोंट कर हत्या की गई थी। हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद किया गया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मंगलवार को बबीता हत्याकांड की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें सदर थाना क्षेत्र के बरैनी पंचायत के तिलैया गांव निवासी बंधु गंझू का पुत्र सत्येंद्र गंझू,जोका गंझू का पुत्र लालू गंझू व जेठन गंझू का पुत्र महेश गंझू शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि सात नवंबर की सुबह सदर थाना क्षेत्र के करमाली जंगल से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त मसूरियातरी निवासी मुटकन गंझू की पुत्री बबिता कुमारी के रूप में हुई थी। इस बाबत मृतका के भाई शिटन गंझू ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी बहन की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हत्याकांड मामले का उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया। अनुसंधान में पता चला कि बबीता का सत्येंद्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके बाद पुलिस ने सत्येंद्र गंझू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि लालू व महेश बबीता के साथ फोन पर बातचीत किया करता था। घटना के दिन तीनों प्रेमियों ने युवती को बुलाया। जहां पर युवती ने सत्येंद्र गंझू के साथ शादी करने के प्रस्ताव दिया। शादी नही करने पर उसने गांव में शोर मचाकर बदनाम करने की धमकी दी। उसके बाद बबीता को रास्ते से हटाने के लिए तीनों प्रेमियों ने उसी के दुपट्टा से गला घोंटकर हत्या कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मृतका के शव के पास से उसका टूटा हुआ मोबाइल, चप्पल व सत्येंद्र और लालू के मोबाइल भी बरामद किया है। छापेमारी दल में सदर थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक रामवृक्ष राम, श्वेत कुमार दुबे, रूपेश कुमार यादव व थाना रिजर्व गड के सशस्त्र बल शामिल थे।