धनबाद में चाल धंसने से चार मजदूर की मौत,अवैध खनन के दौरान हुआ हादसा

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिला में अवैध कोयला का कारोबार चरम पर है।इसको लेकर जिला टास्क फोर्स की मैराथन बैठक और टास्क फोर्स का गठन भी जरूर किया गया है।लेकिन यह केवल आई वाश बन कर रह गया है।बताया जा रहा है कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह स्थित बीएस माइनिंग (भूमिगत) आउटसोर्सिंग उत्खनन स्थल में चाल धंसने से अवैध कोयला उत्खनन के दौरान 4 मजदूरों की दबने से मौत ही गई। यह घटना गुरुवार सुबह 5 से 6 बजे की बताई जा रही है। वहीं इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है। इस घटना के बाद आनन फानन में साथी मजदूर उन शवों को लेकर मौके से भागे निकले। वहीं हर बार की तरह इस भी अवैध उत्खनन को लेकर पुलिस और बीसीसीएल घटना को लेकर पुष्टि नहीं कर रही है।फिलहाल घटना को लेकर छानबीन जारी है।

हाल के दो तीन दिनों में पुटकी थाना क्षेत्र में बीसीसीएल अधिकारी को अवैध कोयला कारोबारी ने मारकर घायल कर दिया था।वहीं लोयाबाद थाना क्षेत्र में बंद आउटसोर्सिंग माइंस में पीसीसी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था। 22 मार्च को अवैध खनन के दौरान पीसीसी मशीन जलकर राख हो गया।वहीं दो मजदूर इसमें झुलस गये थे और तीन से चार मजदूर इसमें घायल भी हुए थे।इसमें झुलसे मजदूर अब भी जिंदगी के लिए अस्पताल में संघर्ष कर रहे हैं।

error: Content is protected !!