पूर्व विधायक पप्पू यादव ईडी के सामने हुए पेश,अवैध खनन मामले में हो रही है पूछताछ…
राँची।झारखण्ड के साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है।इसी मामले में पूर्व विधायक पप्पू यादव से पूछताछ शुरू हो गई है।मंगलवार को दिन के 11 बजे पप्पू यादव को ईडी दफ्तर पहुचना था,तय समय पर पप्पू यादव ईडी दफ्तर पहुंचे।पूर्व विधायक पप्पू यादव ईडी के द्वारा दिए गए तय समय पर मंगलवार को एजेंसी के दफ्तर पहुंचे। रजिस्टर एंट्री करने के बाद पूर्व विधायक सीधे ईडी के दफ्तर में चले गए,जहां कुछ आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद उनसे पूछताछ शुरू की गई। पूर्व विधायक पप्पू यादव साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से व्यावसायिक संबधों की वजह से एजेंसी के रडार पर आए हैं।बिहार के कटोरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव को ईडी ने समन जारी करते हुए 9 जनवरी के दिन के 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था।बीते बुधवार को ईडी ने पूर्व विधायक के घर, होटल सहित कई अन्य ठिकानों पर एक साथ रेड किया था।
बता दें ईडी ने 3 जनवरी को देवघर और बिहार में पप्पू यादव के ठिकाने पर छापेमारी के बाद ही समन किया था। उन्हें 9 जनवरी को दिन के 11 बजे एजेंसी के राँची जोनल आफिस में उपस्थित होने को कहा गया था।