चान्हो के चोरेया गांव में शहीद अभिषेक साहू के परिजनों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री

राँची। राँची जिला के चान्हो प्रखंड अंतर्गत चोरेया गांव में आज अमर शहीद अभिषेक कुमार साहू के परिजनों से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुलाकात किये। पूर्व मुख्यमंत्री ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया और सांत्वना दी। शहीद के परिजनों व गांव के लोगों ने कहा कि बेटे के खोने का दुख तो है, लेकिन माँ भारती की सेवा करते हुए अभिषेक साहू के वीरगति को प्राप्त करने पर गर्व भी है। उसने गांव का और झारखण्ड का मस्तक ऊंचा किया है। शहीद अभिषेक कुमार साहू के परिजनों और गांव वालों ने पथ और स्थानीय सरकारी स्कूल का नामकरण शहीद के नाम पर कराने का पूर्व सीएम आग्रह किया। गांव के लोगों को और आनेवाली पीढ़ी को देश सेवा की प्रेरणा मिले। पूर्व सीएम ने कहा इसके लिए गांव के चौराहे पर शहीद की प्रतिमा लगाने में हर तरह का सहयोग करूंगा। इससे पहले आज स्थानीय विधायक बन्धु तिर्की ने शहीद के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की थी।

error: Content is protected !!