Ranchi:फर्जी लाईसेंस बनाकर हथियार की खरीद बिक्री करने वाला बीएसएफ का पूर्व जवान गिरफ्तार..

राँची।फर्जी लाईसेंस बनाकर हथियार की खरीद बिक्री करने वाला बीएसएफ का पूर्व जवान राँची से गिरफ्तार हुआ है।
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी रोड नंबर 6 में किराए के मकान में रहने वाला राम पुकार राय को सुखदेव नगर थाना पुलिस के सहयोग से बिहार के आरा जिला की पुलिस ने राँची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से आरा जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के बहोरणपुर का रहने वाला है।

बताया जाता है कि बीएसएफ के पूर्व जवान राम पुकार राय सरकारी वेबसाईट से शस्त्र लाईसेन्सधारी का लाईन्स डाउनलोड कर उसमें दुसरे व्यक्ति का फोटो लगाकर मुल (ऑरिजनल) लाईसेन्स की तरह बनाकर उसी के आधार पर कलकत्ता से रेगुलर हथियार खरीदता था और दूसरे को ऊंची कीमत पर बिक्री की जाती है।गिरफ्तार आरोपी बीआईटी, मेसरा थाना में भी आर्म्स एक्ट के दर्ज एक मामले में अनुसंधान चल रहा है।

error: Content is protected !!