Ranchi:अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम हेतु,स्वर्णरेखा नदी से पवित्र जल विधि विधान के साथ झारखण्डी परंपरा के अनुसार आज विश्व हिंदू परिषद एवं संघ के पदाधिकारियों को सौंपा गया।

राँची।अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम हेतु विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में झारखण्ड के सभी पवित्र नदियों ,सरना स्थल,एवं पवित्र स्थानों की मिट्टी अयोध्या ले जाया जाएगा।इसी क्रम में आज नामकुम के स्वर्णरेखा नदी से पवित्र जल विधि विधान के साथ झारखण्डी परंपरा के अनुसार आज विश्व हिंदू परिषद एवं संघ के पदाधिकारियों को सौंपा गया ।
आज सर्वप्रथम झारखण्डी संस्कृति के अनुसार पवित्र जल अभिमंत्रित कर स्वर्णरेखा से लिया गया उसके बाद पवित्र जल लेकर के सभी लोग चुटिया के प्राचीन श्री राम मंदिर पहुंचे एवं प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया के मंदिर प्रांगण से पवित्र मिट्टी को लिया गया एवं चुटिया के विभिन्न मंदिरों से आए हुए मिट्टी को एवं जल को विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू ,संघ के प्रांत सर कार्यवाह राकेश लाल ,विभाग संघ चालक ज्ञान प्रकाश जलान ,विहिप प्रांत मंत्री डॉक्टर विरेंद्र साहू ,विभाग संयोजक अमर प्रसाद, श्री राम नगर अध्यक्ष कैलाश केशरी को सौंपा गया।बता दें अयोध्या में 5 अगस्त को मंदिर निर्माण का नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री मुनचुन राय ,श्री छात्रधारी महतो, रवि सिंह,कौशल चौधरी प्रेम कुमार सिंह अरविंद तिवारी, मुन्ना ठाकुर,भवानी वर्णवाल डॉ राजेश सिन्हा,किशोर नायक,अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!