Ranchi:डोरंडा के बड़ा घाघरा में बंद फ्लैट में पांच लाख के जेवरात व 25 हजार रुपए नगद की चोरी
राँची।डोरंडा के बड़ा घाघरा में चोरों ने बंद फ्लैट से 5 लाख रुपए के जेवरात व नगद 25 हजार रुपए की चोरी कर ली। इस संबंध में बड़ा घाघरा स्थित शिवालय अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 401 निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने चोरी की प्राथमिकी डोरंडा थाना में दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वे अपने परिवार के साथ 16 जनवरी को अपने पिता के इलाज के लिए पटना गए थे। इलाज के दौरान ही उनके पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद 15 फरवरी को उनका श्राद्ध कर्म था। 15 फरवरी को ही उनके अपार्टमेंट के गार्ड रमण महतो ने उन्हें शाम सात बजे फोन पर सूचना दी कि उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है। यह भी बताया कि फ्लैट के अंदर कमरों का भी ताला टूटा हुआ है। अलमीरा भी टूटा हुआ है। 16 फरवरी की सुबह वे राँची पहुंचे। इसके बाद घर के अलमीरा में रखे जेवरात देखे तो पता चला कि करीब 5 लाख के जेवरात व 25 हजार नगद की चोरी उनके घर से हुई है। इसके बाद उन्होंने डोरंडा थाना की पुलिस को सूचना दी। पुलिस उनके घर पहुंची। लेकिन चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है।