देवघर:धागा की दुकान में लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान,दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
देवघर।झारखण्ड में देवघर में श्यामगंज बाजार स्थित धागे की दुकान में अचानक रविवार की देर रात को आग लगने से आसपास में अफरा-तफरी मच गया। धागा-बटन और साड़ी मैचिंग की दुकान में लाखों के सामान होने का अंदाज है। घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग दुकान में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया उसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन कार्यालय में सूचना देकर दमकल को बुलाया । बिजली आफिस में भी सूचना देकर बिजली कटवाई गई। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग घबरा गए थे कि आसपास की दुकानों में भी कहीं आग लग ना जाए। समय रहते ही अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया लिया गया।
इधर घटना के संबंध में अग्निशमन अधिकारी ब्रह्म चरण ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है । दुकान को देखने से लगता है कि लाखों का नुकसान हुआ है। अभी तक नुकसान का आकलन नहीं किया गया है और ना ही आग लगने के कारणों का पता चल पाया है। लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान मालिक का नाम उत्तम सिन्हा है। और वह रोजाना की तरह रात नौ बजे के बाद दुकान बंद करके घर चले गए थे। उसके बाद दुकान से आग की लपटें बाहर निकलने लगी ।जिसकी सूचना दुकानदार को दी गयी। जब वह पहुंचा तो वह बुरी तरह रोने लगा।