Ranchi: बेटियों पर गिरा दुःख का पहाड़, 20 दिन पूर्व पिता की मृत्यु और अब घर का खर्च चलाने वाला दुकान जला।

जला हुआ पूजा सामग्री की दुकान

राँची। चुटिया राम मंदिर सरदार गली के रहने वाले मनोज केशरी का 28 नवम्बर 2019 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, उनके घर का खर्च राम मंदिर के पास उनकी पूजा सामग्री की दुकान से चलती थी। पिता की मृत्यु के बाद मनोज की दो बेटियां दिव्या केसरी(21) बेबी केसरी (8) अपनी माँ गीता देवी के साथ मिलकर दुकान चला रही थी जिससे घर की खर्ची चल रही थी। चंद दिनों पहले पिता की हुई मौत की गम से उबरे भी नहीं थे कि फिर इस परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रविवार की रात इस परिवार के लिए एक और दुख लेकर आई, घर की खर्च चलाने वाली दुकान शॉर्ट सर्किट से जलकर खाख हो गयी। जिससे दुकान के अंदर की सभी समाने जलकर खाक हो गई। इस परिवार पर आए संकट को देखकर चुटिया के लोगों ने मानवता दिखाई और आस पड़ोस के दुकानदारों ने चंदा इकट्ठा कर 40 हज़ार रुपए दिए। चुटिया के लोगों की यह भावना ने बतला दिया कि आज भी लोगों में मानवता ज़िंदा है।

प्रभावित परिवार से मुलाकात के दौरान विधायक सीपी सिंह, भाजपा नेता मुनचुन राय व अन्य लोग।

घटना की सूचना राँची के वर्तमान विधायक श्री सी.पी.सिंह को भी दिया गया। विधायक जी भी प्रभावित परिवार के मिलकर सरकारी सहायता दिलाने का विश्वास दिया। जानकारी के अनुसार मनोज केसरी की चार बेटियां हैं जिसमे से दो बेटियां अनुराधा और नेहा की विवाह हो चुकी है। पिता की मृत्यु के बाद परिवार का सारा बोझ बेटियों पर ही आ गया था, फिर दुकान के जलने की घटना ने केसरी परिवार के साथ साथ उनके जानने वालों को भी झकझोर कर रख दिया। कल भी अन्य लोग मदद करेंगे प्रभावित परिवार को।

error: Content is protected !!