Delhi: दिल्ली के अनाज मंडी में जबरदस्त आग, 35 की मौत।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अनाज मंडी के रानी झांसी रोड में आज सुबह तड़के ही एक घर में आग लग गई. जिससे 35 लोगों की मौत हो गई और मौके से 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया. आग बुझाने के लिए 30 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक इमरातों में पैकेजिंग और बैग बनाने का काम चलता था.दिल्ली पुलिस के बयान के मुताबिक अगलगी की घटना में 35 लोगों की मौत हुई है. घायलों को LNJP के अलावा राममनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग और हिंदू राव अस्पताल में भी लोगों को भर्ती कराया गया है.फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है.डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने बताया कि आग बुझा लिया गया है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है.एक अन्य अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि 50 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है.अधिकारियों की प्रतिक्रियाघायलों को लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ किशोर कुमार ने बताया, कि 14 लोग हताहत (casualties) हुए हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है.आग लगने की घटना के बाद रेस्क्यू.