राँची के नामकुम बाजार के पास कई दुकान में लगी आग….

 

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बाजार चौक स्थित दुकान में भीषण आग लग गई। यह घटना सोमवार मंगलवार की रात के करीब तीन बजे हुई है। आग पहले एक दुकान में लगी, जिसके बाद आग ने तीन दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर अग्निशमन विभाग का वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाया।

आग से जलने वाले दुकानों में पूनम देवी की पूजा और कपड़ा धुलाई की दुकान,शंकर रजक के फल और पूजा के समान की दुकान और सतेंद्र यादव की पान पेट्रोल, डीजल और जनरल स्टोर की दुकानें शामिल हैं।आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!