बाजार में बिक रहे है ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट मोबिल, एक के विरुद्ध लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज
राँची।बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट मोबिल बेचे जा रहे है। जिनका इस्तेमाल दो पहिया वाहनों में धड़ल्ले से किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कांटाटोली चौक के पास पकड़ में आने के बाद शब्बीर अंसारी के विरुद्ध लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मुंबई की कंपनी ईआईपीआर लिमिटेड की ओर से सूरज सोनी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सूरज सोनी को कंपनी की ओर से नकली ऑयल की पहचान करने के लिए पॉवर ऑफ अटॉर्नी मिला हुआ है। उसी के तहत सूरज सोनी ने जब जांच की तो पाया कि कैस्ट्रॉल अॉयल का ट्रेड मार्क लगाकर नकली मोबिल बेचा जा रहा है। लोअर बाजार थाना की पुलिस के साथ छापेमारी की गई तो कांटाटोली चौक स्थित शब्बीर अंसारी के यहां से 161 पीस नकली मोबिल जब्त किया गया है। उसके विरुद्ध कॉपी राइट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन की कर रही है।