Ranchi:सीआरपीएफ जवान से जमीन के नाम पर 73 लाख रुपए की धोखाधड़ी,28 के विरुद्ध जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज….

 

राँची।जगन्नाथपुर थाने में 73 लाख रुपए की धोखाधड़ी की प्राथमिकी सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन खूंटी में पदस्थापित हवलदार संजीत कुमार ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार संजीत कुमार ने अपने और अपने भाई के नाम से जमीन लेने के लिए लटमा बाजार शिव मंदिर एयरपोर्ट के पीछे जमीन का एग्रीमेंट किया। एग्रीमेंट के तहत दोनों ने करीब 73 लाख 16 हजार रुपए का भुगतान किया। लेकिन भुगतान के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई। संजीत कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनके साथ षडयंत्र के तहत धोखाधड़ी की गई और उनके व उनके भाई का 73 लाख रुपए का गबन आरोपियों द्वारा कर लिया गया। संजीत व उनके बड़े भाई ने जिन जिन आरोपियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए उन सभी 28 के नाम व उनके एकाउंट नंबर का डिटेल्स पुलिस को उपलब्ध कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!