राँची: 32 क्विंटल जावा महुआ के साथ 600 लीटर तैयार शराब जब्त, 14 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
राँची। राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग एवं नामकुम थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर थाना क्षेत्र के हेसापीढ़ी गाँव में बड़ी कार्रवाई की है। जहां जंगलों में चोरी छिपे हो रहें अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही की। वही छापामारी दल को आता देख अवैध कारोबार में शामिल लोग नदी पार कर जंगल की ओर फरार हो गए।टीम ने हेसापीढी गाँव के घरों एवं नदी के किनारे चल रही 35 अवैध महुआ शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया। टीम ने 32 क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया एवं 600 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त किया है।
उत्पाद विभाग ने अवैध महुआ शराब कारोबार में शामिल दिनेश महतो, भरत महतो, अगनु महतो, संजय महतो, मोतीलाल महतो, जितेंद्र महतो, बालू महतो, बिहारी महतो, उजेन महतो, मोहन महतो, सीताराम महतो, कृष्णा महतो, प्रदीप महतो पर प्राथमिकी दर्ज की है। छापामारी दल निरीक्षक उत्पाद संजीत कुमार देव, अवर निरीक्षक उत्पाद संजय कुमार, अभिषेक आनंद, निखिल चंद्र, अमित कुमार गुप्ता,सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद आशीष पांडेय, रवि रंजन एवं नामकुम थाना के अधिकारी एवं जवान शामिल थे।