#RANCHI:ईंट भट्ठा मालिक पर मिट्टी का अवैध उत्खनन कर ईंट भट्ठा संचालित करने पर प्राथमिकी..

राँची।नामकुम थाना में ईंट भट्ठा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज।जिला खनन कार्यालय,राँची के खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने खरसीदाग ओपी क्षेत्र के मल्टी स्थित आदित्य ब्रिक्स के मालिक रामाशीष कुमार ,हरमू अरगोड़ा निवासी पर मिट्टी का अवैध उत्खनन कर ईंट निर्माण कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।प्राथमिकी में उन्होंने बताया के भट्ठा मालिक द्वारा विना पर्यावरण स्वीकृति एवं झारखण्ड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 4,30,31एवं 32 तथा खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 एवं 21 का उल्लंघन कर ईट भट्ठे के लिए मिट्टी का उत्खनन कर ईंट का कारोबार किया जा रहा है,जो पूर्ण रूप से अवैध है।उन्होंने नामित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए व्यापार के संचालन पर रोक लगाने की बात कही है।

error: Content is protected !!