Ranchi:कोयला के कारोबार के नाम पर 1.98 करोड़ की धोखाधड़ी, अरगोड़ा थाना में एक महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज…

 

राँची।कोयला के कारोबार के नाम पर अरगोड़ा थाना में 1.98 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की प्राथमिकी चंद्र भूषण कुमार ने रामगढ़ की रहने वाली शीला चौधरी के विरुद्ध दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि उनकी कंपनी विनी कॉर्पोरेशन कोल ट्रेडिंग का काम करती है। उनकी कंपनी को शीला चौधरी ने कोयला की खरीद बिक्री के लिए संपर्क किया। शीला चौधरी और उनके पति बिहारी चौधरी(अब मृतक) की ओर से कहा गया कि उनके द्वारा खरीदे गए कोयला को अगर उनकी कंपनी करण इंटरप्राइजेज के माध्यम से बेचते है तो ज्यादा लाभ मिलेगा। यह भी कहा कि माल बेचने के दो दिन के बाद उनको भुगतान कर दिया जाएगा। इसके बाद दोनों ने उनकी कंपनी से कोयला उधार में लिया। फिर उसे बेच कर भुगतान कर दिया। लेन देन का पूरा कार्य शीला चौधरी ही करती थी। कुछ दिन बाद जब उनका विश्वास बन गया तो उन लोगो ने बड़ी रकम का माल उठाया। जिसका मूल्य 68 लाख रुपए था। जिसे उन लोगो ने हड़प लिया। फिर पैसे लौटाने के नाम पर उन लोगो ने फिर से उधार मांगा और कहा कि तीन महीने के अंदर पूरी राशि लौटा देंगे। आरोप है कि यग कह उन लोगो ने 1.35 करोड़ रुपए उधार भी ले लिए। उस राशि को भी उन लोगो ने हड़प लिया। इस तरह कुल 1.98 करोड़ रुपए धोखाधड़ी से उन लोगो ने हड़प लिया।

error: Content is protected !!