रामगढ़ में कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग,दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया..

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले में एक कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग लग गई।यह घटना जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के राँची रोड स्थित पुराने आलू के कोल्ड स्टोरेज में हुई है।जहां रविवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन वाहन की गाड़ी पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।बताया जाता है कि पुराने आलू के कोल्ड स्टोरेज जिसे बैंक नीलामी के बाद नीलामी में लेने वाले डिस्मेंटल कर रहे हैं।उसमें से ऊपर के तल्ले से देर रात भीषण आग की लपटें उठने लगीं।कोल्ड स्टोरेज में थर्मोकॉल, लकड़ी और चावल की भूसी में आग लगी थी।आग कैसे लगी इसका पता लगा रही है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। क्योंकि पूरे कोल्ड स्टोरेज में तोड़फोड़ और डिस्मेंटल का काम तेजी से चल रहा था, कोल्ड स्टोरेज में बिजली नहीं थी तो आखिर इतनी भीषण आग ऊपर के तल्ले में कैसे लगी ? आग लगने के पीछे क्या कारण है ? कहीं किसी साजिश के तहत तो आग नहीं लगाई गई है, पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

error: Content is protected !!