पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़,कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में पुलिस और नक्सली के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ है। यह मुठभेड़ की घटना चतरा और पलामू जिले के सीमा पार स्थित कुटिल-जोबिया जंगल में सोमवार को हुई है। जहां नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सीआरपीएफ 190 बटालियन और जिला पुलिस के जवानों के साथ नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ हुई है। दोनो ओर से चली सैंकड़ो राउंड गोलीबारी।खुद पर सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफ़ल रहे। मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे नक्सली:

बताया जाता है कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी, कि चतरा और पलामू जिले के सीमा पार स्थित कुटिल-जोबिया जंगल में भाकपा माओवादी के नक्सली जमा होकर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सर्च अभियान चलाया गया।इसी दौरान सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में भी सुरक्षाबलों ने फायरिंग की और पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. बताया जा रहा है कि कई नक्सलियों को भी गोली लगी है,हालांकि उसके साथ ही उसे लेकर भागने में सफल रहे।

error: Content is protected !!