असम:गोलाघाट में ट्रक और बस में भीषण टक्कर,12 लोगों की मौत, 25 घायल….

गोलाघाट।असम के गोलाघाट जिले में बुधवार सुबह एक बस के ट्रक से टकरा जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।इस घटना में 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हादसा गोलाघाट जिले के डेरगांव के पास बालीजान इलाके में हुआ। गोलाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक राजेन सिंह ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुआ।

बताया जाता है कि बस एक टीम को लेकर गोलाघाट जिले के कमरबंधा इलाके से तिलिंगा मंदिर की ओर जा रही थी। बालीजान इलाके में बस एक ट्रक से टकरा गई।ट्रक जोरहाट की ओर से विपरीत दिशा में आ रहा था।घटनास्थल से 10 शव बरामद किए गए। शवों को जब्त कर डेरगांव सीएचसी भेजा दिया गया है। 27 घायल व्यक्तियों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया गया।वहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया।वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 और लोगों की मौत हुई है।यानी कुल 14 लोगों की मौत होने की खबर है।घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।गोलाघाट जिले के एसपी ने बताया कि, हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है।राजेन सिंह ने कहा कि हमारी जांच जारी है।हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।फिलहाल मृतकों की पहचान का खुलासा नहीं हो पाया है।लेकिन माना जा रहा है कि सभी मृतक एक ही गांव या क्षेत्र के रहने वाले हो सकते हैं।

error: Content is protected !!