Ranchi:नामकुम थाना में विदाई समारोह आयोजित,पुलिस पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

राँची।नामकुम।थाना में शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित कर पुलिस पदाधिकारियों को विदाई दी गई।नामकुम थाना में पदस्थापित एसआई आकाश कुमार,एसआई अनिमेष शांतिकारी का अरगोड़ा थाना और एसआई रंजीत कुमार का मुरी ओपी एवं दिलीप कुमार का पदोन्नति जमादार पद पर होने पर सभी को थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में माला पहनाकर एवं उपहार भेंट किया गया।उपस्थित स्थानीय लोगों ने भी उपहार दिया। श्री तिवारी ने सभी को इमानदारी पूर्वक मेहनत करते हुए कार्य करने को कहा।विदाई ले रहे पुलिस पदाधिकारियों ने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया।मौके पर थाना के स्थानीय समाजसेवी,पत्रकार सहित पुलिस एसोसिएशन के सदस्य एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!