चर्चित ड्रग पेडलर डॉली परवीन को अपराधियों ने मारी गोली,स्थिति नाजुक,कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आई है….

सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र की मुस्लिम बस्ती में रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे अपराधियों ने चर्चित ड्रग पेडलर (तस्कर महिला) डॉली परवीन को गोली मार दी और फरार हो गए। तत्काल स्थानीय लोग उसे टीएमएच ले गए, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।पुलिस के अनुसार डॉली परवीन 15 दिन पहले जेल से छूट कर आई है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बताया जा रहा है कि ड्रग पेडलर यानी नशीली दवाओं की चर्चित महिला तस्कर डॉली परवीन को अपराधियों ने रविवार की शाम को गोली मारी और फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे टीएमएच में भर्ती कराया।अस्पताल में उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।पुलिस ने जानकारी दी है कि ड्रग पेडलर डॉली परवीन 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आई है।आज अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।घटनास्थल से एक खोखा व कारतूस बरामद हुआ है।ड्रग पेडलर डॉली परवीन को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से मामले की जानकारी ली।आशंका है कि आपसी रंजिश में किसी ने गोली मारी है।वहीं छोटु नामक के युवक पर गोली मारने की बात सामने आ रही है।बताया जाता है कि डॉली को घर के पास ही गोली मारी गई है।

error: Content is protected !!