राँची:मेदांता अस्पताल में अपने ही कर्मचारी के परिजनों को बेड नहीं मिला,मरीज की हुई मौत,अस्पताल कर्मी ने किया हंगामा
राँची।इस कोरोना के कहर से बचने के लिए आम जनता को कैसे अस्पताल में बेड मिल रहा है।पूरा राज्य की जनता जान रही है।लेकिन अगर अस्पताल के कर्मचारी को अगर उसी अस्पताल में बेड नहीं मिलने से उसके परिजन की मौत हो तो समझ सकते हैं राज्य में कितनी भयावह स्थिति है।आज मेदांता अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक अस्पताल कर्मचारी के परिजन को ही समय पर बेड नहीं मिलने की वजह से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि संक्रमण काल में हम स्वास्थ्य कर्मी लगातार रोगियों की सेवा कर रहे हैं। इसके बावजूद भी हम स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी स्वाथ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है।इसको लेकर मेदांता अस्पताल में कुछ स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिजनों ने अपने मरीज की मौत के बाद हंगामा किया। अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि इस महामारी में भी हम लोग अपना घर-परिवार छोड़कर दिन-रात लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं. हमारे परिजनों के संक्रमित होने के बाद भी उन्हें अस्पताल में जगह नहीं मिल रही है. जिसका खामियाजा आज हमें भुगतना पड़ा है. हमारे अस्पताल के एक कर्मी के परिजन की मौत भी हो गई है।बढ़ते हंगामे को देख मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने लोगों को शांत कराया है।इधर कईयों अस्पताल से ऐसी सूचना है जो बेड नहीं मिलने से लोग तड़प तड़पकर मर रहे हैं।