उत्पाद विभाग का नशे के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई:13 होटलों-ढाबों पर छापेमारी, 8 गिरफ्तार, 9 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

 

–आठ होटलों व ढाबों पर लगाया गया 95 हजार रुपए का जुर्माना, भारी मात्रा में अवैध रूप से बेची जा रही शराब जब्त

राँची।उत्पाद विभाग ने मंगलवार की रात को नशे के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाते हुए राँची के 13 होटलों-ढाबों में छापेमारी की। छापेमारी चुटिया थाना क्षेत्र, नामकुम थाना क्षेत्र, सदर थाना क्षेत्र और ओरमांझी थाना क्षेत्र में हुई। छापेमारी के दौरान उत्पाद की टीम ने 9 होटलो-ढाबों में अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब को पकड़ा गया। सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण मिश्रा ने बताया कि इन होटलों ढाबों पर 95 हजार रुपए का जुर्माना तो लगाया गया ही आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है। यहां से बड़ी मात्रा में उत्पाद की टीम ने अवैध शराब भी जब्त किया। होटलो-ढाबों में खुलेआम शराब लोगो को परोसा जा रहा था। वहीं यहां छिपा कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण भी किया गया था। उत्पाद विभाग ने 9 के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की है। एक अभियुक्त छापेमारी के दौरान भागने में सफल रहा। उत्पाद की टीम अवैध शराब को लेकर लगातार अभियान चला रही है। पिछले हफ्ते एक मिनी नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।

इन पर दर्ज की गई है प्राथमिकी और लगाया गया है जुर्माना

होटल-ढाबा जुर्माना गिरफ्तारी

–बबलू होटल, साहू टोली चुटिया 15000 बेनी साहू
–अपना होटल, लोअर चुटिया 15000 अरुण साहू
–मां होटल पुराना थाना नामकुम 15000 मंटू प्रसाद
–होटल रेलवे क्रासिंग नामकुम 10000 गोविंद महतो
–कैलाश स्वीट्स सिदरौल 15000 कैलाश महतो
–छपरा होटल कोकर 10000 अमन प्रसाद सिन्हा
–होटल ओरमांझी 10000 मोहन साव
–होटल सदर थाना क्षेत्र 5000 सरजू महतो
–होटल फुरहुरा टोली फरार जनक महतो

इन होटलों में छापेमारी हुई लेकिन कुछ नहीं मिला

उत्पाद की टीम ने नगड़ी स्थित होटल रोल मॉडल पुष्पांजलि होटल, ओरमांझी में अतिथि होटल और नामकुम में सपना होटल में भी छापेमारी की। लेकिन वहां अवैध शराब बिक्री करते हुए नहीं पाया गया।

ये हुआ होटलों ढाबों से जब्त

विदेशी शराब:18.6 लीटर
बीयर :- 27.8 लीटर
कंट्री लीकर :- 8.3 लीटर
आईडी- 10 लीटर