प्रवर्तन निदेशालय:अंतू तिर्की समेत चार लोगों की रिमांड अवधि फिर से बढ़ाई गई, 6 दिनों तक ईडी की टीम करेगी पूछताछ….
राँची।राजधानी राँची में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में जेएमएम के नेता अंतू तिर्की, इरशाद, बिपिन सिंह और प्रियरंजन की रिमांड अवधि पीएमएलए कोर्ट ने एक बार फिर बढ़ा दी है। पांच दिनों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद ईडी की टीम ने चारों को कोर्ट में पेश किया थामकोर्ट में पेश करने के बाद ईडी की तरफ से कोर्ट में यह आग्रह किया गया कि अभी इन चारों से कई मुद्दों पर पूछताछ करनी है।ईडी की तरफ से कोर्ट में सात दिन की रिमांड मांगी गई, लेकिन बचाव पक्ष के वकील की दलील सुनने के बाद पीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश राजीव रंजन ने छह दिन की रिमांड अवधि देने का फैसला सुनाया। जेएमएम नेता अंतू तिर्की, बिपिन सिंह, इरशाद और प्रियरंजन को हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में आरोपी बनाया गया है। जिसके बाद उनसे ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।इससे पहले सेना की जमीन से जुड़े मामले में अफसर अली से गहरी पूछताछ की गई थी।जिसमें अंतू तिर्की, बिपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरशाद अख्तर का नाम सामने आया था। इन चारों का नाम सामने आने के बाद ईडी सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।गौरतलब है कि राँची में जमीन से जुड़े मामले में लगातार छापेमारी हो रही है। इन चारों के अलावा भी कई नाम सामने आ सकते हैं।