JSSC पेपर लीक मामले की जांच ईडी करेगी, ईडी ने राँची पुलिस से मांगी एफआईआर कॉपी….

राँची।झारखण्ड में जेएसएससी पेपर लीक मामले की ईडी जांच करेगी। इस मामले को लेकर ईडी ने राँची पुलिस को पत्र लिखकर जेएसएससी द्वारा नामकुम थाना में दर्ज करायी गयी एफआईआर की कॉपी मांगी है।दरअसल जेएसएससी की ओर से आयोजित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आयोग की प्रभारी अवर सचिव मधुमिता कुमारी ने नामकुम थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि 28 जनवरी को परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र लीक हो गया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से आयोग को मिली। इस मामले में धारा 467, 468, 420 (120बी), आईपीसी 66 आईटी एक्ट और झारखण्ड कंडक्ट ऑफ एग्जामिनेशन एक्ट 2001 के तहत मामला दर्ज किया गया है।आयोग ने तृतीय पाली की परीक्षा रद्द कर दी है।

error: Content is protected !!