ईडी और तीन दिन निवेश कुमार से पूछताछ करेगी,कोर्ट से मिली मंजूरी,पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप का निवेश सहयोगी है…

राँची।पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी निवेश कुमार से तीन दिन और ईडी पूछताछ करेगी। निवेश कुमार की पांच दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे पीएमएलए कोर्ट में को पेश किया गया।ईडी ने फिर से पूछताछ की आवश्यकता बताते हुए उसकी रिमांड अवधि बढ़ने का आग्रह कोर्ट से किया। इसके बाद ईडी की विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट ने निवेश कुमार से पूछताछ के लिए तीन दिन की और रिमांड ईडी को प्रदान की है।

ईडी ने नौ लोगों के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस किया है

ईडी ने पिछले साल नवंबर महीने में दिनेश गोप के नजदीकी नौ लोगों के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस किया है।जिसमें निवेश कुमार का भी नाम शामिल है। बताते चलें कि छह जनवरी 2022 को धुर्वा डैम के पास से नक्सलरोधी अभियान में लगे सुरक्षाबलों और पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के मुखिया दिनेश गोप के नजदीकी आठ लोगों को लेवी की 77 लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया था। इसी मामले को लेकर ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है।

error: Content is protected !!