न्यायिक हिरासत के दौरान पंकज मिश्रा से फोन पर बात करने वाले डीएसपी को ईडी का समन

राँची।सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत के दौरान साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे द्वारा लगातार फोन पर बात करने के मामले में ईडी ने उन्हें समन भेजा है। बता दें पंकज मिश्रा गिरफ्तार होने के बाद अपने पद और मुख्यमंत्री से नजदीकी का गलत इस्तेमाल किया।उसने जेल मैनुअल से परे सारी सुविधाओं का लाभ उठाया। पंकज मिश्रा के खिलाफ मुख्य आरोप यह है कि उसने अपनी हिरासत अवधि के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया।गवाहों को धमकाया। सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की।जिला और राज्य के अधिकारियों से निर्देश देने के लिए बात की।पिछले महीने ईडी ने पंकज मिश्रा से मिलने रिम्स के पेइंग वार्ड जाने वाले सूरज पंडित और चंदन यादव को पकड़ा था।कॉल करने के लिए अपने बॉस को अपना फोन मुहैया कराया था।
पंकज मिश्रा के ड्राइवर सूरज पंडित और चंदन को भी तलब किया है।एजेंसी ने उन्हें क्रमश: छह और सात दिसंबर को पेश होने को कहा है।

error: Content is protected !!