ईडी ने पूर्व डीएसपी और एक पत्रकार को भेजा समन,दोनों को ईडी ऑफिस में हाजिर होने कहा है,पंकज मिश्रा से मिला था..

राँची।झारखण्ड में अवैध खनन के जरिये मनी लाउंड्रिंग के आरोप में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए पंकज मिश्रा से गैर कानूनी तरीके से मिलने वालों से ईडी कई लोगों से पूछताछ की है।वहीं ईडी ने पूर्व डीएसपी यज्ञ नरायण तिवारी और पत्रकार रविन्द्र नाथ तिवारी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। दोनों ने पंकज मिश्रा से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात की थी।साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत में गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करने के चक्कर मे पत्रकार और पूर्व डीएसपी भी फंस गए हैं।दोनों को ईडी के सवालों का सामना करना पड़ेगा।ईडी ने साहिबगंज में पूर्व में पोस्टेड रहे डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी को 13 मार्च को जबकि पत्रकार रवींद्र नाथ तिवारी को 14 मार्च को एजेंसी के राँची जोनल ऑफिस बुलाया है।

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी ने रिम्स जाकर पंकज मिश्रा से मुलाकात की थी, तब वह पुलिस सेवा में ही थे।एक माह पूर्व ही वह पुलिस सेवा से सेवानिवृत हुए हैं। वहीं पत्रकार रवींद्रनाथ तिवारी भारत वार्ता नाम की पत्रिका के संपादक है। उन्होंने भी जुलाई से अक्तूबर माह के बीच रिम्स जाकर बगैर इजाजत पंकज मिश्रा से मुलाकात की थी।गौरतलब है कि पंकज मिश्रा के न्यायिक हिरासत में रहने के बावजूद बगैर इजाजत मुलाकात करने को लेकर ईडी ने साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दूबे, बिजली विभाग के अभियंता नथन रजक समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी हैम

गौरतलब है कि पंकज मिश्रा के न्यायिक हिरासत में रहते हुए कई लोगों ने उनसे गैरकानूनी ढंग से रिम्स में मुलाकात की थी. जिसके बाद ईडी ने रिम्स के सीसीटीवी फुटेज हासिल किए थे, सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जितने लोगों ने उनसे मुलाकात की थी कि उन्हें एक-एक कर ईडी समन भेज रही है।

error: Content is protected !!