झारखण्ड में 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में 30 लोगों को ईडी ने भेजा समन…,17 जनवरी को होगी पूछताछ…

राँची।झारखण्ड के साहिबगंज जिले में हुए 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी ने कन्हैया खुडानिया सहित 30 लोगों को समन भेजा है।इस मामले में ईडी उनसे 17 जनवरी से पूछताछ शुरू करेगी।बता दें बीते तीन जनवरी को कन्हैया के घर में छापेमारी के दौरान ईडी को छह लाख नकदी के साथ 30 अलग-अलग बेनामी बैंक अकाउंट के खाते मिले थे।इन बेनामी अकाउंट खातों की जांच मामले के दौरान सामने आए नाम के लोगों को समन जारी किया गया है।अब इस मामले में इन सभी 30 खाताधारकों से ईडी की टीम पूछताछ करेगी।ईडी द्वारा अबतक हुई जांच में किराए के बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है। इन किराए के अकाउंट से करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है।

बता दें कि साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी ने बीते तीन जनवरी को बड़ी कार्रवाई की थी।ईडी ने एक साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुदानिया बंधु, मुख्यमंत्री के दोस्त विनोद कुमार सिंह, रौशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव,राँची के बिरसा मुंडा जेल के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की थी।छापेमारी के दौरान शेल कंपनियों के जरिए निवेश, संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं।बरामदगी के आधार पर ही ईडी अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!