झारखण्ड के मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी

राँची।झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साहिबगंज स्थित ठिकाने पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है ईडी की टीम सुबह के 5:00 बजे पंकज मिश्रा के घर समेत कई अन्य ठिकानों पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है।

वहीं भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा-

करीबियों के ठिकाने पर भी हो रही है छापेमारी:

ईडी की टीम पंकज मिश्रा के अलावा उनके करीबी कहे जाने वाले मिर्जाचौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के घर पर भी छापेमारी कर रही है।इसके अलावा बरहरवा में भी कृष्णा साह समेत तीन पत्थर व्यवसायियों के यहां छापा पड़ रहा है।

इधर सूचना है कि राँची के बरियातू इलाके में भी पंकज मिश्रा के किसी सम्बन्धी के घर छापेमारी हो रही है।

error: Content is protected !!