पंकज मिश्रा के करीबी फरार दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को ईडी ने किया गिरफ्तार
राँची।प्रवर्तन निदेशालय ने पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को गिरफ्तार कर लिया है। ईदी ने दाहू यादव के फरार होने के बाद उसके परिजनों को आरोपी बनाया है। जिसके बाद उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय साहिबगंज में एक हजार करोड़ रुपये अधिक की माइनिंग और मनी लांउड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रही है। बता दें कि दाहू यादव पंकज मिश्रा का काफी करीबी माना जाता है। मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी ने पहले पंकज मिश्रा से पूछताछ की। इसके बाद उसके करीबी दाहू यादव को पूछताछ को बुलाया था। दाहू यादव अंतिम बार 18 जुलाई को ईडी के राँची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिरी लगाया था।इसके बाद से वह फरार है। ईडी के समक्ष हाजिर होने की तारीख से देखें तो वह लगभग आठ महीने से ईडी की गिरफ्त से बाहर है।ईडी के नोटिस के बाद भी जब दाहू यादव हीनू क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचा, तब ईडी ने उसके परिवार के सदस्यों को आरोपी बनाया है। इससे पहले ईडी की ओर से दाहू यादव और उसके भाई के घर पर इस्तेहार चस्पा किया था। सूत्रों की मानें तो ईडी ने कार्रवाई करते हुए दाहू यादव के पिता पशुपति यादव और बेटे राहुल यादव को आरोपी बनाया। वहीं दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के खिलाफ भी वारंट लिया था।मनी लाउंड्रिंग मामले में पहली बार ईडी ने आठ जुलाई को दाहू यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। 18 जुलाई तक दाहू ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर भी हुआ। इसके बाद से वह फरार ही चल रहा है। 18 जुलाई को ईडी के समक्ष हाजिर होने के बाद उसके अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कह ईडी से समय मांगा था। इसके बाद से वह अंडरग्राउंड हो गया है।