Ranchi:एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई,वाहन जाँच के दौरान डीएसपी ने होंडा सिटी कार से गाँजा पकड़ा,तस्कर फरार,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात वाहन चैकिंग के दौरान होंडा सिटी कार से मुख्यालय डीएसपी 1 नीरज कुमार ने 86 किलोग्राम गाँजा पकड़ा है।वहीं कार पर सवार तस्कर भागने में कामयाब हुए,कार जब्त किया गया।पुलिस जांच में जुटी है।कार में फर्जी नम्बर लगाया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

इस सम्बंध में नामकुम थाना के प्रभार में एसआई अनिमेश शान्तिकारी ने बताया की वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय को गुप्त सूचना मिली थी कि गाँजा तस्कर भारी मात्रा में गाँजा तस्करी के लिए गांजा लेकर टाटा की ओर से आ रहे हैं।उसके बाद देर रात डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में वाहन चैकिंग अभियान नामकुम के रामपुर में लगाया गया।कुछ देर बाद ही एक होंडा सिटी कार पहुँची। पुलिस को देखते ही कार खड़ी कर कुछ लोग भागने लगा।पुलिस ने पीछा किया।लेकिन कार में सवार तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है

बताया गया कि होंडा सिटी कार में जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर OR 02 BH 1968 लगा हुआ है।कार की जाँच किया तो 86 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।गाड़ी में सवार तीन अपराधी पुलिस को देख कर भागने पर पुलिस बल के द्वारा पकड़ने की काफी प्रयास किया गया परंतु तीनों अज्ञात अपराधी भागने में सफल हो गया ,गाड़ी एवं गांजा को जप्त कर लिया गया है।आगे की कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!